Betul Local News : पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल झारिया द्वारा अबैध गतिविधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुरे जिले मे अभियान चलाया जा रहा है, उसी कडी मे दिनाँक 03/10/24 को बस स्टेण्ड आमला स्थित जयभोले होटल मे अबैध सेक्स गतिविधियो के संबंध मे सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी आमला द्वारा पुलिस बल के साथ जयभोले होटल पर छापा मारा, तो होटल मालिक भीमराव पारधी , मनीषा पारधी एवं विजय सोलंकी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे , जिन्हे पकडकर पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि एक युवती भी कुछ समय पूर्व ही होटल मे थी जो भाग गयी । आसपास के दुकानदारो एवं एकत्रित लोगो ने इस बात की पुष्टी की जय भोले होटल मे शराब , सेक्स जैसी अबैध गतिविधिया आये दिन चलते रहती है, जनता मे इस बात को लेकर आक्रोश भी दिखायी दिया अतः संज्ञेय अपराध घटित होने की पूर्ण सम्भावना उत्पन्न होने से होटल मालिक भीमराव पारधी, ऐसे अबैध गतिविधियो मे उसका साथ देने वाली महिला मनीषा पारधी तथा किसी महिला से मिलने हेतु उपस्थित व्यक्ति विजय सोलंकी को मौके पर धारा 170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक निरोध मे भिजवाया गया ।
Read Also : मोहदा पुलिस का बड़ा खुलासा; झूठी गवाही देकर पुलिस को गुमराह करने वाले हुए गिरफ्तार