Betul Local News / आमला :– जिला ब्राह्मण समाज ने पूर्व पत्रकार सतीश नाईक के हत्यारो को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौपकर जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है l उपरोक्त विषयांतर्गत 20.12.2024 को मृतक सतीश नाईक की हत्या सिर कुचलकर चिचोली थाना अंतर्गत गोधना रास्ते पर मिली थी। मोटर सायकल और मोबाईल लाश के पास नही मिला था। परिचय पत्र से लाश की पहचान हुई थी। सतीश नाईक आमला, जिला – बैतूल का स्थाई निवासी था। वे पत्रकारिता और ऑनलाईन कम्प्यूटर जॉबवर्क का काम भी किया करते थे l
Read Also – Betul Ki Khabar : बिजली की समस्पा से झुझ रहे किसान
पिछले तीन माह तक पीथमपुर में किसी प्रायवेट कम्पनी में काम करते थे। वहाँ से काम छूटने के बाद अपना वाहन लेकर आमला वापस आ रहे थे कि उनकी हत्या हो गई। सतीश की किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी नही थी मोबाईल कॉल डिटेल एवं एफ.एस.एल. टीम के संयुक्त प्रयास से जल्द से जल्द हत्यारों को खोज कर उनके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये। मृतक सतीश के घर में विधवा माँ दो भाई का परिवार है। सभी सदमे में है विषम परिस्थिति में पुलिस का ही सहारा है।
अतः निवेदन किया की सम्पूर्ण मामले की जाँच कर शीघ्र अतिशीघ्र हत्यारों का पता लगाकर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये।