विश्व शांति व जन कल्याण के लिए सैकड़ो परिजनों ने डाली आहुतियां
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पावन भूमि पर
Betul Local News :- महेंद्रवाड़ी में 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 6 से 9 मार्च तक हुआ । जिसके समापन व पूर्णाहुति पर गायत्री यज्ञ में सैकड़ो लोगों ने विश्व शांति व जन कल्याण के लिए आहुतियां समर्पित की । कार्यक्रम के टोली नायक धनराज धोटे ने गायत्री एवं गायत्री मंत्र के महत्व को समझाया उन्होंने गायत्री की साधना आराधना उपासना के बारे में बताया । व कहा कि गायत्री की साधना करके अपने जीवन को महान बना सकते है। तथा धरती पर स्वर्ग ला सकता है। उन्होंने जीवन में संस्कारों के महत्व को समझाया । अच्छे और उच्च संस्कारों से ही व्यक्ति महान बनता है । आगे बढ़ता है । गायत्री यज्ञ के दौरान 1008 दीपक जलाकर गायत्री दीप महायज्ञ मनाया । गायत्री परिवार के जिला सह समन्वयक रवि शंकर पारखे ने बताया कि गायत्री यज्ञों का आयोजन पंचायत व नव चेतना केन्द्रो पर किया जावेगा व नशा मुक्ति व पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाया जाएगा।
Read Also – BETUL NEWS : युवा पत्रकार आशुतोष त्रिवेदी राजधानी में सम्मानित
गायत्री यज्ञ के पूर्णाहुति पर 12 गुरु दीक्षा संस्कार ‘ 3 पुंसवन संस्कार 2 विद्यारंभ संस्कार कराए गए।कार्यक्रम में बैतूल , रानीपुर , शोभापुर, सारणी, घोड़ाडोंगरी से सैकड़ो गायत्री परिजनों ने यज्ञ में आहुति अर्पित की । कार्यक्रम में राजेन्द्र मालवीय व तहसील समन्वयक डॉ मनोज पाटनकर ने सभी का स्वागत अभिनंदन किय किया व आगे के कार्यक्रम की योजना प्रस्तुत की । वरिष्ठ कार्यकर्ता सुनील शर्मा एवं वासुदेव नागले को गांव का प्रभार दिया गया। ग्राम के पर्वत उइके ने चारों दिन कार्यक्रम में यजमान की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्होंने आगे भी इसी प्रकार के कार्यक्रम करने का संकल्प लिया ‘ ।अंत में सभी का अभिवादन कर आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अंशु शर्मा , मधु यादव ,रामन मर्सकोले, शिवनारायण मर्सकोले ‘ बच्चन उडके ,मनोज नागवंशी , मंगलेश मर्सकोले , साजन नागवंशी, पर्वत उडके , राजेश साहू , अमीना धुर्वे , गीता साहू ,लता नागवंशी , अमीना धुर्वे , रीना उडके सहित महिला मंडल घोड़ाडोंगरी के सभी बहनों भाइयों व व्यापारी संघ का सहयोग सराहनीय रहा ।