Betul News – एक हादसे में चरवाहे और गाय की मौत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News / चिचोली :- चिचोली थाना क्षेत्र में एक हादसे में एक चरवाहे और एक गाय की मौत हो गई। दोनों की लाश तालाब में मिली है। तालाब मे होने की आशंका की रही है इस कारण गाय और चरवाहे की मौत भी करंट लगने से ही हुई होगी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद घटना की जानकारी सामने आएगी

चिचोली थाना क्षेत्र में एक हादसे में एक चरवाहे और एक गाय की मौत हो गई। दोनों की लाश ताताब में मिली है। गाय की मौत करंट से होने की बात सामने आई है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि चरवाहे की मौत भी करंट लगने की आशंका है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार चिचोली थाना क्षेत्र ग्राम जोगली निवासी टिंगू धुर्वे (55) गुरुवार को अपनी प्रतिदिन की तरह गाय को पानी पिलाने के लिए गांव में ही स्थित एकलव्य स्कूल के पास बने स्टॉप तालाब पर ले गया था। काफी देर तक वह वापस नहीं आया। इस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। वे स्टॉप डैम पहुंचे तो वहां गाय मृत अवस्था में पड़ी थी।

Read Also : राठौर क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष बने राजू और आशीष

इसके बाद ग्रामीण की तलाश की गई। इस पर उसकी लाश भी तालाब के भीतर ही डूबी हालत में मिली। जिसके बाद चिचोली पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव निकलवाया और पीएम के लिए भिजवाया।

यह जताई जा रही आशंका
बताते हैं कि डैम के पास पास ही स्कूल के पानी का बोर है। यहां से सबमर्सिबल मोटर के जरिए स्कूल में पानी पहुंचता है। आशंका जताई जा रही है कि इस मोटर से करंट फैल कर तालाब में आया होगा।

हालांकि गाय की मौत करंट से होने की बात सामने आई है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि चरवाहे की मौत भी करंट से ही हुई होगी। वैसे जो भी वास्तविक कारण है, वह पीएम रिपोर्ट आने और पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

Leave a Comment