BETUL NEWS / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही पुलिस ने जुआ खेलते हुए तीन लोगों को पकड़ा है। जिनके पास से नगद राशि सहित ताश के पत्ते बरामद किये है। आरोपियों पर पुलिस ने धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया है। सहायक उप निरीक्षक अवधेश वर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग चंडी ढाबा के पास में ताश के पत्तों पर रुपये पैसों से दाव लगाकर हार-जीत का खेल खेल रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके के लिए रवाना हुई, जहां भारत पेट्रोल पंप चंडी ढाबा के पीछे भीड़ लगी थी। पुलिस को देखकर लोग भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर आदित्य उर्फ भैय्यू पिता नंद किशोर मालवीय उम्र 24 साल निवासी वार्ड नं 08 भैसदेही, विक्की उर्फ फुल्लू पिता शंकरदयाल राठौर उम्र 32 साल निवासी वार्ड नं 10 भैसदेही और डीसीराज पिता प्रभुदयाल धुले उम्र 43 साल निवासी वार्ड नं 11 भैसदेही को पकड़ा। तलाशी के दौरान उक्त लोगों के पास से नगदी 4000 रूपये व पास से 3580 रुपये कुल 7580 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते जप्त किये। आरोपियों पर धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया है।
BETUL NEWS – पुलिस ने की जुआरियों पर कार्रवाही तीन पकड़ाये
Published on: