पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, 2 लाख का महुआ लाहन किया नष्ट

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

अवैध महुआ शराब के ठिकानों पर थाना भैंसदेही एवं थाना सिराजगाव (महाराष्ट्र) पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर 2 लाख का महुआ लाहन किया गया नष्ट

BETUL NEWS / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झारिया द्वारा आगामी त्योहारों को देखते हुए अवैध शराब निर्माण की कार्रवाई पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए सभी थाना प्रभारी को अवैध शराब निर्माण के अड्डों को चिन्हित कर उन्हें नस्ट किए जाने हेतु के निर्देश दिए गए थे। उक्त के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल कमला जोशी के निर्देशन में आज दिनांक 10.09.24 को थाना भैंसदेही पुलिस एवं महाराष्ट्र राज्य के सिराजगांव थाना के स्टाफ के द्वारा संयुक्त टीम गठित कर मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र राज्य की सीमा से लगे ग्राम खोमई, सुपाला में कच्ची महुआ शराब के ठिकानों पर दबिस दी गई।

Read Also : Betul Samachar – वृक्षारोपण कर मनाया समाजसेवी मनोज मालवे का जन्मदिन

10 ड्रमो, 30 कट्टी में भरा महुआ लाहन करीबन 6000 किलो. अनुमानित कीमत 2,00,000 को किया गया नष्ट
उक्त कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी अंजना धुर्वे एवं उनके हमाराह स्टाफ तथा थाना सिरजगांव की टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए 10 ड्रमो,30 कट्टी में भरा हुआ महुआ लहान लगभग 6000 किलो को जमीन में फेंका गया, साथ ही शराब बनाने के अड्डो को विधिवत नष्ट किया गया। महुआ लाहन की अनुमानित कीमत करीब 2,00,000 रूपये है ।

मुख्य भूमिका-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भैंसदेही अंजना धुर्वे, asi अजय भाट, hc 148 पंजाब परते, आर.490 नारायण जाट, आर. 426 मनोज, आर. 494 सुनील, आर.600 सोनू एवं थाना सिरजगांव (महाराष्ट्र) से थाना प्रभारी सिरजगांव एवं स्टाफ की मुख्य भूमिका रही है ।

Leave a Comment