भारतीय किसान संघ प्रदेश पदाधिकारी की उपस्थिति में मनाया जाएगा आम सभा एवं बलराम जयंती कार्यक्रम

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar / चिचोली :- भारतीय किसान संघ चिचोली इकाई के तत्वाधान में कृषि के देवता माने जाने वाले भगवान श्री बलराम की जयंती 22 सितंबर को किसान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है l भारतीय किसान संघ की बैठक बुधवार नगर के संत सिंगाजी मंदिर में आयोजित की गई नगर के तपश्री खेल मैदान आम सभा, नगर में भगवान बलराम की शोभायात्रा, और ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित होंगे । भारतीय किसान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संतोष यादव ने बताया कि , कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय किसान संघ के प्रदेश महामंत्री चंद्रकांत गौर, भारतीय किसान संघ के प्रातीय मंत्री शैतान सिंग, संभागीय संगठन मंत्री दिनेश शर्मा, प्रांतीय सदस्य पुरुषोत्तम सरले , संभागीय कार्यालय मंत्री नकुल चंदेल संभागीय सह मंत्री प्रकाश गाडगे एवं जिला पदाधिकारी एवं तहसील पदाधिकारी साथ-साथ भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद रहेंगे नगर के तपश्री किसानो की आमसभा, किसानो की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसील कार्यालय में ज्ञापन दिया जाएगा । भगवान बलराम की शोभायात्रा नगर के मंडाई घाट से शुरू होकर बाजार चौक मुख्य बाजार होकर तप श्री खेल मैदान पहुंचेगी । बैठक में भारतीय किसान संघ के संभागीय सह मंत्री प्रकाश गाडगे ,दुर्गा यादव जिला उपाध्यक्ष प्रदीप शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष यादव पूर्व अध्यक्ष अमर दास यादव,महेश धावले , सेवक यादव दिलीप यादव, हौसी लाल गंगारे, एवं ग्राम इकाई के अध्यक्ष एवं सदस्य मौजूद रहे l

Read Also : पढ़ाई न रुके, ये शिक्षक और ग्रामीण खुद नदी पारकर बच्चों को लाते और छोड़ते हैं

Leave a Comment