कमिश्नर सर ने कहा 15 दिन में बरसाली रोड का काम होगा शुरू

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS : वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी राजेंद्र उपाध्याय ने श्रीमान आयुक्त महोदय नर्मदा पुरम संभाग नर्मदा पुरम श्री एम जी तिवारी सर से मिला मैंने उन्हें बरसाली रोड के निर्माण संबंध में समस्याओं से अवगत कराया उन्होंने मुझे लगभग 5 मिनट सुनने के बाद तत्काल जिला बैतूल के मुख्यालय पर पीडब्ल्यूडी के मुखिया सर को फोन लगाया मैंने उन्हें जानकारी दी कि पीडब्ल्यूडी के स्थानीय अधिकारी यह रोड निर्माण या सुधार का काम नहीं कर रहे हैं मैंने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाई थी पीडब्ल्यूडी के अधिकारी महोदय ने मुझसे कहा कि सुधार कार्य कर दिया है उनके कहने पर मैंने शिकायत वापस ले ली सर ने कहा इतनी जल्दी क्या थी l

Read Also : कमिश्नर सर ने कहा 15 दिन में बरसाली रोड का काम होगा शुरू

उन्होंने तत्काल पीडब्ल्यूडी के जिला लेवल के वरिष्ठ अधिकारी को निर्देशित किया कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारी ने यह बताया कि बैतूल विधायक भी इस कार्य को करने के लिए प्रयास कर रहे हैं तो फिर कमिश्नर साहब ने कहा अब दिक्कत क्या है इस पर अधिकारी ने उन्हें बताया कि स्थानीय लोग काम नहीं करने देते मैंने कहा प्रशासन के रहते हुए स्थानीय लोग यदि काम ना करने दे यह अत्यंत चिंता की बात है इस पर उन्होंने तत्काल निर्देश दिए कि बैतूल नागदेव रोड का ग्राम बरसाली स्थित निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए मैंने इस संबंध में माननीय मुकेश खंडेलवाल जी को सूचित किया उन्होंने बताया कि तीन दिन बाद श्रीमान कमिश्नर सर बैतूल आने वाले हैं यह काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा l

Leave a Comment