Betul News: मां काली की प्रतिमा के समक्ष 40 किलो पंचधातु के चरण रखे दर्शनों के लिए

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: टिकारी स्थित मां काली की प्रतिमा के समक्ष पंचधातु से निर्मित 40 किलो का पैर रखा गया। दरअसल सुरक्षा कारणों से श्रद्धालु मां काली की प्रतिमा के पास नहीं जा सकते। लेकिन, श्रद्धालुओं की आस्था व इच्छा को देखते हुए समिति ने उनके समक्ष 40 किलो के पंचधातु से निर्मित पैर रखे। इन पैरों को भरेवा के कारीगरों ने एल्युमिनियम, तांबा, पीतल, कांसा, जस्ता जैसे पंचधातु को पिघलाकर बनाया है। एक पैर की लंबाई 19 इंच व ऊंचाई 12 इंच है। एक पैर का वजन 40 किलो है। इस तरह दोनों पैरों का वजन 80 किलो है। काली मंदिर के पुजारी शशिकांत पांडेय ने बताया कि प्रतिमा के समीप मां काली के पैर रखे गए हैं। इन पैरों का श्रद्धालु दर्शन व पूजा कर सकते हैं।

Betul Ki Khabar: धूमधाम से शहर में निकाली गई भगवान राम की बारात, जगह-जगह हुआ स्वागत

Leave a Comment