- पंचायत ,राजस्व खनिज विभाग से नही ली अनुमति
Betul News: नगर के समीप ग्राम पंचायत नांदपुर मे पूर्व उपसरपंच सुभाष पुंडे द्वारा ग्राम से लगी नदियों से इन दिनों बेखौफ रेत बजरी का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। ऐसा भी नहीं है कि इसकी जानकारी ग्राम पंचायत को नहीं है। बावजूद इसके रोजाना ट्रैक्टर ट्रॉलीयो से अवैध रेत बजरी परिवहन की जा रही है। इसका विरोध गांव के युवाओं द्वारा कई बार किया गया। लेकिन पूर्व उपसरपंच ने एक नहीं सुनी और अवैध रूप से रेत बजरी उत्खनन कर परिवहन करने का काम धड़ल्ले से चल रहा है।
पंचायत के सरपंच पति जग्गी सोनपुरे बताते हैं कि उनके अथवा पंचायत द्वारा पूर्व उपसरपंच को नदी से बजरी रेत निकालने की कोई अनुमति नही दी गई है वे अपनी मनमर्जी से उत्खनन स्वय के ट्रेक्टरों से कर रहा है
पंचायत के युवाओ बताते है की ट्रैक्टर ट्रॉली से रेत बजरी का अवैध परिवहन होने से सड़क खराब हो रही है। तेज रफ्तार इन वाहनों से हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
राजस्व का नुकसान, पंचायत की सड़क भी हो रही खराब
रायल्टी के बगैर बजरी रेत निकालने से राजस्व का नुकसान होने के साथ साथ पंचायत की सड़क भी खराब हो रही है वर्तमान मे नांदपुर से अंधारिया मार्ग से लगी नदी से अवैध उत्खनन किया जा रहा है जिसमे पूर्व उपसरपंच ने ट्रेक्टर मे लगे डोजर से उतखनन् कर ट्रेक्टर की बकेट से ट्रालिया भरकर लोड कर अवैध परिवहन किया जा रहा है जिससे मार्ग की दशा खराब हो रही है।
ग्राम के समीप बजरी रेत का अवैध भंडारण
पूर्व उपसरपंच सुभाष पुंडे द्वारा आधा सैकड़ा के लगभग ट्रालिया ग्राम के समीप मार्ग से लगी शासकीय भूमि पर अवैध भंडारण किया गया है आने वाले बारिश के दिनों मे वही अवैध भंडारन् से रेत बजरी ग्राम पंचायत सहीत ग्राम मे निजी भवन निर्माण कार्यो के लिए महंगे दाम लेकर बेचीं जाएगी वही ग्रामीणों की अगर माने तो इस अवैध उत्खनन के मामले मे ग्राम पंचायत पर पूर्व उप सरपंच द्वारा दबाब बनाया गया है जिसके चलते पंचायत मामले मे राजस्व व खनीज विभाग को शिकायत नही कर रही है।