Betul News: गरबा कार्यक्रम में खूब थिरके युवक युवती

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: आमला नवयुवक दुर्गा मंडल एवम साई समिति वार्ड क्रमांक 8 द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष मातारानी के दरबार में सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमे गरबा खेला गया।नगर के बहुचर्चित डीजे बॉयज ग्रुप द्वारा गरबा खेला गया।छोटे बच्चो सहित युवक और युवतियों द्वारा मनमोहक गरबा खेला गया।जिसमे दर्शकों को देर रात तक इस कार्यक्रम से जोड़ा रखा।वही दर्शको ने भी इस कार्यक्रम की खूब प्रशंसा को और आनंद भी लिया।मंडल की महिलाओ और बच्चो ने भी अंत में गरबा खेला।इस गरबा में उपस्थित पूरी टीम को मंडल द्वारा पुरुस्कार भी दिया गया। डीजे बॉयज के संचालक कपिल निरापुरे और मनीष परते ने सभी दर्शको का अभिवादन किया और मंडल की महिलाओ,युवक और युवतियों को आने वाले वर्ष में निशुल्क गरबा प्रशिक्षण देने का कहा गया।वार्ड में जिस तरह से लोगो का गरबा को लेकर उत्साह था इस वजह से दोनो संचालकों द्वारा उपहार तौर पर मंडल को यह भेट दो गई।

Betul Latest News: वायुसेना लगवा रही जालीदार फेंसिंग, व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर किया विरोध

Leave a Comment