Betul News: रविवार सुबह कोसमी डैम में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। एसडीईआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन कर बच्चों के शव को डैम से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। युवक दुर्गा प्रतिमा बनाने में उपयोग होने वाली लकड़ियां लेने डैम में घुसे थे। उनकी पहचान राजेश अवने पिता श्री साहेबलाल (45) निवासी कोसमी के रूप में हुई है। प्लाटून कमांडर सुनीता पंद्रे ने बताया कि आज यानि रविवार सुबह बैतूल पुलिस कंट्रोल रूम से बच्चों के कोसमी डैम में डूबने की सूचना मिली।
तत्काल रिजर्व टीम की पांच टुकड़ियों के साथ फोर्स मौके पर पहुंची। इसके बाद एक नाव की मदद से डैम के अंदर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही राजेश अवने का शव डैम से बाहर निकालकर पुलिस को सौंप दिया गया। नशे की हालत में डैम में घुसे थे युवक प्लाटून कमांडर ने आगे बताया कि राजेश आज सुबह नशे की हालत में कोसमी डैम में घुसा था। वह डैम से माता की मूर्ति बनाने में इस्तेमाल होने वाली लकड़ियां इकट्ठा कर रहा था। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने और नशे की हालत में होने के कारण राजेश डूब गया और उसकी मौत हो गई। फिलहाल उसके शव को जिला स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है, जहां उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।