संविधान की बुक लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पहुंचे तहसील कार्यालय किया प्रदर्शन

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

विजयपुर मे अम्बेडकर जी की मूर्ति को तोड़ने एवं दलितों के साथ मारपीट कर उनकी फसलों को जलाने वालों पर कार्यवाही करने को लेकर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन।

BETUL NEWS / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भैंसदेही ने ब्लॉक अध्यक्ष रानू ठाकुर के नेतृत्व मे एसडीएम कार्यालय पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम शैलेन्द्र हिनोथिया को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया गया की मध्यप्रदेश में विजयपुर विधानसभा का उपचुनाव 13 नवंबर 2024 को सम्पन्न हुआ, उक्त मतदान के दौरान भाजपा नेताओं एवं असामाजिक तत्वों ने मिलकर अनुचित कार्य करते हुए मतदान को प्रभावित करने के साथ-साथ हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया तथा रात में गोहटा गांव में बदमाशों ने दलित बस्ती में घुसकर तोड़फोड़ की तथा घरों में आगजनी की, उनकी फसलों में आग लगाकर नुकसान पहुंचाया गया एवं गांव में स्थापित संविधान रचियता डॉ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ती को भी खंडित कर दिया।

गोहटा गांव में आँतंक के कारण भय का वातावरण इस तरह निर्मित हो गया था कि ग्रामिणजन अपनी शिकायत लेकर थाने तक जाने में डर रहे थें और वे थाने भी नहीं पहुंच सके।

भाजपा प्रत्याशी तथा वनमंत्री श्री रामनिवास रावत के पक्ष में मतदान ना होना मुख्य कारण हैं। क्योंकिं आदिवासी अंचल एवं जाटव समाज के लोंगों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में खुलकर प्रचार-प्रसार नहीं किया,यहां तक कि क्षेत्र में चर्चा व्याप्त रहीं कि उक्त समुदाय द्वारा कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान किया गया है इसलिए गुण्डों-बदमाशों को भेजकर गोहटा गांव में आतंक फैलाया गया, घरों में तोड़फोड़ की गई तथा बाबा साहेब की मूर्ति को खंडित कर दिया गया हैं जो कि निश्चित ही चिंताजनक होने के साथ-साथ निंदनीय हैं।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से उपरोक्त ज्ञापन के माध्यम से निवेदन करते हुए मांग की जाती हैं कि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के गोहटा गांव में हुए उप चुनाव के मतदान दिनांक 13/11/2024 के दौरान हिंसक गतिविधियों एवं बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा तोड़ने वालों के विरुद्ध तत्काल दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जावे तथा गोहटा गांव के निवासियों को उचित पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जावे तथा मध्यप्रदेश शासन को आगाह किया जावे कि प्रदेश में इस तरह की घटनाओं की पुर्नावृत्ति ना हो सके और दलित वर्ग सम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर सके।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रानू ठाकुर ने कहा कि बीजेपी राज में दलितों के साथ की जा रहीं हैं मारपीट महापुरुषों की तोड़ी जा रही है प्रतिमाएं ब्लॉक कांग्रेस इसका कड़ा विरोध करती हैं।

Read Also :- अनदेखी : जगह-जगह कचरे के ढेर, सड़क पर बह रहा गंदा पानी

ज्ञापन सौंपने वालों मे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रानू ठाकुर,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छत्रपाल,पार्षद महेश थोटेकर,मोहित राठौर,सरपंच मंगेश सरियाम,आरीफ खान,श्रवण सिंह ठाकुर,प्रहलाद कोसे,राहुल उईके,सोनू सोनारे,सुखदेव घानेकर,दिनेश महाले,राजू महाले,नामदेव सोनारे, नीलेश महाले,नागेश बांगरे,गजानन अस्वार,रुपेश पाटनकर, कुशल अनेराव,निखिल देशमुख,मयूर बारस्कर,सुभाष मोहरे,प्रेमकुमार भुसुमकर,विक्रम सांडे,वामनराव जी, परवेज काबरा,अस्पाक काबरा,मयूर बारस्कर,देवेश आठवेकर,निकलेस कोसे,प्रफुल उइके,मंगलसिंग परते,नितेश कंगाले सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment