Betul News: शासकीय महाविद्यालय सारनी में पोस्टर एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर निदेशिका डॉ. रश्मि रजक ने कहा कि भारतीय समाज में सहिष्णुता की गहरी जड़ें हैं। सहिष्णुता का पर्याय है, आज जो सहनशील है वही सफल है। इसलिए सभी बच्चों को सहनशील बनने के लिए स्वयं को तैयार करना चाहिए। कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदीप पंडाराम ने कहा कि पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की अधिक संख्या उनके बहुमुखी व्यक्तित्व को निखारती है। एक विद्यार्थी अपना सर्वांगीण विकास तभी कर सकता है, जब वह सिद्धांत के साथ-साथ व्यावहारिकता भी हासिल करे। भारतीय ज्ञान परंपरा की नोडल अधिकारी डॉ. अंजना संजय ने कहा कि भारत की ज्ञान परंपरा अतीत से लेकर वर्तमान तक प्रासंगिक है। पोस्टर का विषय भारतीय समाज में सहिष्णुता है। इस अवसर पर डॉ. राजेश, हरीश लोखंडे, अर्चना महाले, लक्ष्मी नागले एवं कविता धोटे सहित पूरा विश्वविद्यालय परिवार मौजूद था।
Read Also :- अनदेखी : जगह-जगह कचरे के ढेर, सड़क पर बह रहा गंदा पानी