चिचोली :- बैतूल इंदौर नेशनल हाईवे अथॉरिटी 47 सड़क निर्माण में आमपुरा बोर्ड रैयत जाने के लिए एप्रोज रोङ बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनोज आर्य बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणो तहसील कार्यालय में जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव को ज्ञापन सौपा है l ग्रामीणों ने बताया कि बैतूल से इंदौर नेशनल हाईवे फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य प्रगति रत है जिसमें फेस टू के अंतर्गत सीता डोंगरी से लेकर टेमा गांव तक और फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है । परंतु आलमगढ़ ,आमापुरा और बोडरैयत गांव जाने के लिए सर्विस रोड नहीं बनाया जा रहा है जिसके कारण ग्रामीणों को आने-जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा स्कूल के बच्चे भी इसी सड़क से आना जाना करते हैं एवं आए दिन दुर्घटना दिन होती रहती है
Read Also : Betul Ki Khabar – दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिता में आकर्षक दिखाएं अपने हुनर
फोर लाइन सड़क निर्माण मे अधिकारी नजरअंदाज कर निर्माण करने में लगे हैं । इसके अलावा बोडरैरयत गाँव भाजी नदी पर पुल बनाने की मांग की है कांग्रेस प्रदेश सचिव मनोज आर्य ने चेतावनी देते हुए बताया कि अधिकारी आठ दिनों में हमारी मांगे पूरा नहीं करती हैं तो आगामी दिनों में चक्का जाम करने पर मजबूर होना पड़ेगा इस दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव मनोज आर्य सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण आर्य , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष अकरम पटेल पूर्व जनपद अध्यक्ष राम प्रसाद, सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष अर्पित आर्य ,बिहारी ईवने ,गफूर खान ,नंदराम यादव ,पन्नालाल ,राजू यादव इमारत धनाराम बलराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद र