Betul Ki Khabar / चिचोली : विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर नगर के आदिवासी मंगल भवन परिसर में जनपद शिक्षा केंद्र की ओर से ब्लॉक स्तरीय दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में कुर्सी दौड़,गायन , नृत्य , रंगोली चित्रकला , 100 मीटर दौड़, चम्मच दौड, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, नगर परिषद अध्यक्ष वर्षा मालवीय उपाध्यक्ष वर्षा आंवलेकर, पार्षद उमेश पेठे, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संतोष मालवीय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपक महाले , बी आर सी नीरज गलफट , एवं उपस्थित पालको मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया कार्यक्रम में जनपद शिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाले शासकीय स्कूलों में अध्यनरत 1 से 8 तक बच्चों ने प्रतियोगिता के माध्यम से कुर्सी दौड़ गायन प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता कुर्सी दौड़ सहित अन्य विधाओं में हिस्सा लिया इस मौके पर अतिथियों एवं पालको शिक्षको ने मौजूद रहकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया l
Read Also : Petrol Pump पर ग्राहकों की सेहत के साथ खिलवाड़, पीने के पानी की नहीं रखते सफाई
अतिथियों ने कार्यक्रम में शामिल हुए बच्चों को प्रमाण पत्र, पुरस्कार वितरण किया ।सभी बच्चे पुरस्कार पाकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे । जिला स्तर के लिए चयनित बच्चों के नाम की घोषणा की इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे नगर अध्यक्ष वर्षा मालवीय नगर उपाध्यक्ष वर्षा आंवलेकर, पूर्व नगर अध्यक्ष संतोष मालवीय पार्षद उमेश पेठे ,जिला पचायत सदस्य सावित्री उईके , बी ई ओ दीपक महाले , बी आर सी नीरज गलफट ,मोना घाटोडे ,अरुणा साहु ,सिमा सिह अनिल बन गोस्वामी, कृष्णा लोखंडे , ओमप्रकाश सरोणे ,ने कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों को प्रोत्साहित किया l