स्वास्थ्य एवम सामाजिक नवाचार
BETUL NEWS / चिचोली :- स्वास्थ्य कर्मी और सामाजिक कार्यकर्ता श्री पंकज डोंगरे द्वारा गुरुवार को सबसे बड़ा दान स्वास्थ्य दान इस स्लोगन को कागज से निकाल कर वास्तविक रूप देने का उदाहरण बने उनके द्वारा अपने भांजे के जन्मदिन पर कार्य क्षेत्र में टीबी रोग से ग्रस्त एक परिवार के 2 सदस्यों और उसी ग्राम के एक अन्य टीबी पॉजिटिव रोगी को पोषण सामग्री के फूड बास्केट वितरित किये गए। इस विषय मे श्री डोंगरे द्वारा बताया गया की उनके द्वारा विजिट के दौरान टीबी पॉजिटिव रोगियों से भेंट हुई जिनकी विभाग स्तर से दवाईया चल रही थी वे स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे पर टीबी रोग में प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है अतः दवाईयों के साथ साथ हैल्थी डाइट भी आवश्यक होती है तब शरीर प्रतिरोधक क्षमता विकसित करता है रोगी तेजी से स्वस्थ होता है चूंकि विजिट दिनांक को मेरे भांजे अथर्व (गर्व) खातरकर का जन्मदिन भी रहता है अतः इस शुभ अवसर पर मेरे द्वारा इन तीन टीबी रोगियों जिनमे एक बच्चा भी शामिल है को प्रोटीन्स और पोषण वर्धक सामग्री से सम्बंधित पोषण सामग्री (फ़ूड बेग ) प्रदाय किये गए इस कार्य मे सीबीएमओ डॉ राजेश अतुलकर का मार्गदर्शन बीईई अनिल कटारे,बीपीएम नीलेश सूर्यवँशी,बीसीएम डी.टाटीसार,एलटी रामरूप कैन,टीबीएचवी आशीष यादव,आशा कार्यकर्ता अनीता और श्यामकला का सहयोग मिला।
Read Also – Accident News: सड़क हादसे में युवक की मौत, ट्रक में घुसी कार
जन्मदिन पर मामा जी द्वारा क्षय रोगियों के दिये इस अक्षय स्वास्थ्य गिफ्ट की जानकारी से भांजे गर्व ने कहा थैंक यू मामा जी आपका ये कार्य गर्व का अनुभव कराता है मेरा हर जन्मदिन ऐसी ही सार्थकता को समर्पित होंगा ।