Accident News: मंगलवार शाम को हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। महाराष्ट्र के नागपुर निवासी तुषार चरहाटे (42) निजी काम से मंगलवार शाम को नागपुर से भोपाल कार में अकेले जा रहे थे। इसी दौरान बैतूल के पाढर के पास सड़क पर कार अनियंत्रित होकर पीछे से आ रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार में सवार तुषार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत पुलिस और राहगीरों की मदद से पाढर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक तुषार नागपुर का रहने वाला था।
Read Also : रेल पटरी पर आत्महत्या करने पहुंचा युवक को ग्रामीणों ने भगाया, दूसरे दिन पहुंचकर कर ली आत्महत्या