रक्त जांच शिविर का आयोजन
मुलताई। बिरूल बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बुधवार रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण रक्त की जांच कराने पहुंचे। शिविर में लिवर फंक्शन जांच, थायराईड प्रोफाइल सहित विभिन्न जांच करते हुए रक्त लिया गया। इस दौरान अस्पताल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। रक्त जांच शिविर में कुल 106 मरीजों के रक्त की जांच की गई। ग्रामीणों ने बताया कि समय समय पर जांच शिविर लगाया जाना आवश्यक है ताकि ग्रामीण जांच करा के बीमारियां पता कर सकें। उन्होने बताया कि कई बार जांच नही कराने से पता नही चलता कि कौन सी बीमारी है जिससे अचानक गंभीर समस्या सामने आती है। शिविर में सरपंच, उपसरपंच एवं पंचों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।