दुकानों के सामने से भी हटाया अिितक्रमण, साफ सुथरा तथा अतिक्रमण मुक्त नजर आया मुख्यमार्ग
मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाकर की साफ सफाई
Betul News / मुलताई- नगर में विगत दो दिनों से मुख्य मार्ग सहित स्टेशन एवं अन्य मार्गों से प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अतिक्रमण हटाकर साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार अतिक्रमणकारियों को नपा द्वारा चेतावनी दी गई जिसके बाद बुधवार पूरे दिन अतिक्रमण हटाकर साफ सफाई की गई। इस दौरान मुलताई सहित सारणी एवं आठनेर नगर पालिका से भी बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने पहुुंचकर स्वच्छता अभियान चलाया। इधर नगर पालिका की टीम द्वारा मुख्य मार्ग के दोनों ओर फल सहित अन्य सामान के ठेले लगाने वालों को हटाया गया साथ ही दुकानों के सामने का भी अतिक्रमण सख्ती से हटाया गया। मार्ग के दोनों ओर दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामने कई फीट तक अतिक्रमण किया गया है। अतिक्रमण मुहीम के पहुंचते ही दुकानदारों ने दुकानों के सामने रखा सामान अंदर रखना प्रारंभ कर दिया गया। इधर कुछ दुकानदारों का सामान नपाकर्मियों द्वारा अंदर कराया गया। इसके साथ ही नगर पालिका द्वारा दुकानों के सामने खड़े वाहनों को भी हटाया गया जिससे मार्ग खुला खुला तथा साफ सुथरा अतिक्रमण मुक्त नजर आया। नगर पालिका के जीआर देशमुख ने बताया कि मुख्यमंत्री पहले अंबेडकर चौक से ताप्ती तट पहुंचेगे जिसके बाद जयस्तंभ चौक से वे बसस्टेंड होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचेगें इसलिए मार्ग को क्लियर किया जा रहा है तथा स्थाई तथा अस्थाई अतिक्रमण हटाते हुए मुख्य मार्ग की साफ सफाई की जा रही है।