Betul News: दिल्ली में आयोजित विश्व की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय यूसीएमएएस प्रतियोगिता में बैतूल के 22 बच्चों ने हिस्सा लेकर कई पुरस्कार जीते। बैतूल के हर्षुल ने देश के 3 अन्य बच्चों के साथ गोल्ड कप जीता। दो दिवसीय प्रतियोगिता में 30 देशों के 6,000 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जहां बच्चों ने अपनी अद्भुत गणितीय प्रतिभा दिखाई। बैतूल के हर्षुल ने देश के 3 अन्य बच्चों के साथ गोल्ड कप जीता, जबकि दक्ष, कनिष्क, सार्थक, शिवाय और पूर्वी को पुरस्कृत किया गया। यूसीएमएएस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता दुनिया की सबसे बड़ी मानसिक और अंकगणितीय प्रतियोगिता है। इसका आयोजन भारत में दूसरी बार किया गया। 14 और 15 दिसंबर को दो दिन तक चले इस कार्यक्रम में 30 देशों के 6,000 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में 24 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में यूसीएमएएस बैतूल और बागडोना के 22 विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार जीते, जिससे बैतूल और पूरे देश का नाम रोशन हुआ। गोल्ड कप का विजेता बना भारत
प्रतियोगिता का सबसे बड़ा आकर्षण फीफा विश्व कप रहा, जिसमें भारत ने दूसरा पुरस्कार गोल्ड कप जीता। प्रतियोगिता में विश्व कप के लिए चयनित भारत के 4 विद्यार्थियों में से यूसीएमएएस बैतूल के विद्यार्थी हर्षुल खोडके ने भी अंकगणित में अपना जादू दिखाते हुए टीम इंडिया की जीत में योगदान दिया।
Read Also : Betul Samachar – तुषा धाड़से का असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के लिए चयन
इसके अलावा, हर्षुल के पिता हरिचरण खोडके अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में आई श्रेणी में प्रथम उपविजेता बने, दक्ष मुकेशकुमार साबले ई श्रेणी में प्रथम उपविजेता बने, कनिष्क सतीश चौकीकर जेड श्रेणी में प्रथम उपविजेता बने, सार्थक परेश नाइक डी श्रेणी में द्वितीय उपविजेता बने, जबकि श्रेणी ए में द्वितीय उपविजेता शिवाय कुलदीप वर्मा और पूर्वी-कमलेश खोबरागड़े को मंच पर सम्मानित किया गया।