बिजली की समस्या से गांव की नल जल योजना ठप
Betul News / चिचोली :- रतनपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत जीटू ढाना मे 24 घंटे विधुत सप्लाई बिजली का केबल खराब है बिजली के तार खराब होने के कारण आठ दिनों से ग्रामीण अंधेरे में रहने की मजबूर है रतनपुर जीटूढाना में बिजली का केबल बदलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चिचोली के बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचकर बिजली विभाग के अधिकारियों को बिजली का केबल बदलने की मांग की है l
Read Also – Betul Road Accident : फॉर्च्यूनर वाहन ने बाइक सवार को पीछे से मारी टक्कर, सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल
जीटूढाना गांव के रामचरण उईके ,रमेश उईके ,किशन लाल उईके श्रीराम यादव रोहित नर्रे , विशाल नर्रे , ने बताया कि गांव में बिजली के केबल जर्जर स्थिति में होने कारण बार-बार केबल में फाल्ट हो रहा है l ग्रामीणो ने बताया कि 24 घंटे बिजली सप्लाई के लिए गांव में लगाए गए बिजली के केवल घटिया क्वालिटी के होने के कारण यह समस्या बनी हुई है गांव में 8 दिनों से अधिक समय से बिजली बंद होने के कारण ग्रामीण के अंधेरे में रहने को मजबूर है गांव में बिजली सप्लाई बंद होने से गांव की नल जल व्यवस्था ठप है इसके अलावा स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है वर्तमान में स्कूली बच्चों की बोर्ड परीक्षा की तैयारी चल रही है ।