Betul News: नाली खोदकर रख दिये पत्थर, किसानों को आने-जाने में हो रही दिक्कते

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: भैंसदेही खेत आने-जाने के रास्ते को खोदकर बड़े-बड़े पत्थर रख दिये। जिससे किसानों को आने-जाने में दिक्कते हो रही है। किसानों ने इसकी शिकायत भैंसदेही एसडीएम से की है। किसान गेंदूजी, रामराव, परसराम, गोविंदराव, श्यामराव, गुडडू, संजू दवंडे ने बताया कि गुड्डू पिता अजीज ने कृषि कार्य के लिए आने-जाने वाले रास्ते पर नाली खोदकर बडे-बड़े पत्थर डाल दिये है और मेढ बना दी है। जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया है। किसानों का कहना है कि अभी बुआई का समय है। रास्ता बंद किये जाने से किसानों को आने-जाने में दिक्कते हो रही है। किसानों ने एसडीएम से उक्त रास्ते को खुलवाने की मांग की है, ताकि किसान खेती संबंधित कार्य आसानीपूर्वक कर सके। शिकायत के बाद हल्का पटवारी अजय जावलकर ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। पंचनामा बनाया। इस संबंध में खेत में नाली बनाकर पत्थर डालने वाले से चर्चा करने मौके पर भी बुलाया जहां अनावेदक को किसानों के समक्ष समझा बूझकर मेड के रास्ते से आने-जाने के लिए सहमति प्रदान करने की अनुमति दी। जिससे की आसपास के किसानों को बुवाई हेतु आने-जाने के लिए सहूलियत होगी।

Leave a Comment