Betul News: वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने आज 60 फीट गहरे कुएं में गिरी जंगली बिल्ली को बचाया। यह बिल्ली खेतों में घूमते समय कुएं में गिर गई थी। इसे जाल की मदद से बाहर निकाला गया। जिसके लिए एक ग्रामीण को कुएं में उतरना पड़ा। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इसे बाहर निकाला जा सका।
चिचोली के पास चूड़ियां निवासी राम जी यादव के खेत के 60 फीट गहरे कुएं में जंगली बिल्ली को देखने के बाद चूड़ियां के ग्रामीणों ने इसकी सूचना सांवलीगढ़ रेंज के रेंजर भीमा मंडलोई को दी। ग्रामीण योगेश यादव ने बताया कि सूचना के बाद वन अमले की टीम मौके पर पहुंची और जंगली बिल्ली को निकालने के लिए कुएं में जाल डाला! मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भी इस अभियान में वन अमले की मदद की!
आज दोपहर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जाल डाला लेकिन जंगली बिल्ली जाल देखकर बार-बार कुएं के अंदर बने गड्ढों में छिप रही थी। जिसके बाद ग्रामीण मनोज यादव गहरे कुएं में उतरे और जाल की मदद से जंगली बिल्ली को पकड़ा।
बिल्ली को कुएं से बाहर निकालने के बाद जैसे ही जाल खोला गया तो जंगली बिल्ली जाल से निकलकर गन्नाबारी में तेज गति से भाग गई। करीब चार घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में योगेश यादव, मनोज यादव, बबलू यादव, मोनू यादव समेत ग्रामीण पूरे समय वन विभाग की टीम की मदद करते रहे। बताया जा रहा है कि जब यह बिल्ली कुएं में गिरी तो वहां पानी कम था। इस कारण रेस्क्यू के दौरान वह इधर-उधर भाग रही थी।