बिजली विभाग ने थाने में आवेदन देकर किया कार्रवाही का आग्रह

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

बिजली तारों को रस्सी से बांधकर कर रहे फेस टू फेस

Betul News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही बिजली तारों पर रस्सी बांधकर फेस टू फेस कर कुछ लोग खुद के साथ-साथ अन्य लोगों की जान से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसकी शिकायत बिजली विभाग ने थाने में की है। बिजली विभाग द्वारा थाने में दिये आवेदन में बताया कि वितरण केन्द्र सावलमेंढा के अंर्तगत 11 के.व्ही. कोथलकुण्ड फीडर पर आय दिन अज्ञात व्यक्तियो द्वारा लाईन से छेड़छाड़ की जाती है जिससे कई प्रकार की घातक एवं अघातक दुर्घटनाओ का शिकार होते है। 8 फरवरी की रात्रि 9.50 बजे पर सुरज सालीकराम एवं उसके अन्य साथीयो के द्वारा 11 के.व्ही. कोथलकुण्ड फीडर ग्राम खामला में उक्त व्यक्तियो द्वारा एक रस्सी बांधकर तीनो फेस को फेस टू फेस किया गया, जो कि विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 139 के अंर्तगत दण्डनिय अपराध है।

Betul Accident News : बैतूल-इंदौर हाइवे पर बाइक दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

इस घटना का लोगों ने पंचनामा भी बनाया है और इसकी शिकायत बिजली विभाग से की। बिजली विभाग ने थाने में आवेदन दिया है। बिजली विभाग का कहना है कि इस तरह बिजली के फेस को जोडऩे से उस व्यक्ति की स्वयं की जान भी जा सकती थी। इस फीडर के लगभग 4000 उपभोक्तओ को विद्युत सप्लाई से वंचित रहना पड़ता है। बिजली विभाग ने दोषियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाही किये जाने का आग्रह किया है।

इनका कहना –
खामला के ग्रामीण लोग थाने पहुचे थे ग्रामीणो द्वारा उसे पकड़कर थाने लेकर पहुचे थे जाँच कर कार्यवाही कि जावेगी

नीरज पाल थाना प्रभारी भैसदेही

Leave a Comment