पेट्रोल पंप संचालक का आरोप लूट के इरादे से आए थे, उत्तर प्रदेश के युवक पुलिस बोली लूट के सबूत नहीं

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS / आठनेर :- थाना क्षेत्र अंतर्गतआने वाले ग्राम सातनेर निवासी घनश्याम रामकिशन धाकड के एच पी पेट्रोल पंप पर 3 मार्च को 3 युवकों पर लूट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने फिलहाल 3 युवकों पर 151 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया था जिनका जमानत पर रिहा कर दिया है थाना प्रभारी बबीता धुर्वे ने इस मामले को लुट होने से इंकार किया है। सातनेर निवासी घनश्याम धाकड़ ने बताया कि 3 मार्च दोपहर को उत्तर प्रदेश के 3 युवक मोटरसाइकिल सवार पेट्रोल भरने आए थे जहां पर उनके द्वारा लूट के इरादे से पेट्रोल पंप में मौजूद कर्मचारियों से झूमा झटकी कर रुपए लूटने का प्रयास किया गया। पेट्रोल पंप संचालक के आधार पर पुलिस ने तीनों युवकों पर 151 के तहतकार्रवाई की लेकिन पेट्रोल पंप संचालकों की ओर से लूट का प्रकरण बनाने की मांग रखी है जबकि पुलिस के द्वारा बताया है की लूट का प्रकरण सामने नहीं आ रहा है सीसीटीवी फुटेज में भी लूट से जुड़ा कोई भी मामला नहीं दिख रहा।

Read Also : आजादी के 75 वर्ष बाद ग्राम पंचायत बानूर के ग्राम बुरहानपुर में बिजली और पानी की कमी

इनका कहना है
पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक की शिकायत पर मामला पंजीकृत कर तीनों युवकों पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की सबूतों के आधार पर लूट जैसा प्रकरण नहीं दिख रहा है ।

बबीता धुर्वे थाना प्रभारी आठनेर

Leave a Comment