हरदौली बांध के रा वाटर को छोड़कर सभी जगह का पानी पीने योग्य
मुलताई (सलमान शाह) :- नगर में दूषित पानी के कारण डायरिया बीमारी बढ़ने के बाद जिले से पीएचई टीम ने कुल 19 स्थानों के सेंपल लिए गए थे। विगत 8 मार्च को लिए गए सेंपल की लैब में जांच होने के बाद रिपोर्ट में पानी पीने योग्य बताया गया है। जिससे नगर पालिका को क्लिन चिट मिल गई है। हालांकि नगर पालिका द्वारा इस दौरान पुरानी पाईप लाईन बदलने सहित पानी संग्रहण के स्थानों की साफ सफाई आदि करते हुए निरंतर पानी साफ करने की दवाओं का प्रयोग किया गया था। नपा उपयंत्री योगेश अनेराव ने बताया कि जिला पीएचई टीम ने मासोद पंप हाऊस, मैनाबाई कालोनी के ट्यूबवेल, मेघनाथ मंदिर स्थित बोर, खंडेलवाल ट्यूबवेल, फिल्टर प्लांट खरसाली, राजीव गांधी वार्ड स्थित 4 नलों के सेंपल, जनपद टाका, शास्त्री तथा तिलक वार्ड के चार नलों के पानी का सेंपल, मासोद पंप के टाके, महावीर वार्ड के दो नलों के सेंपल सहित हरदौली बांध के रा वाटर को मिलाकर 19 स्थानों का सेंपल लिया गया था जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद हरदौली बांध के रा वाटर को छोड़कर बाकि 18 स्थानों की रिपोर्ट में पानी पीने योग्य बताया गया है। उपयंत्री अनेराव ने बताया कि स्थिति के दृष्टिगत प्रतिदिन सेंपल भेजे जा रहे हैं जिनकी जांच लैब में की जा रही है।
Read Also – BETUL NEWS : युवा पत्रकार आशुतोष त्रिवेदी राजधानी में सम्मानित
नगरवासियों को घबराने की आवश्यकता नहीं
सेंपल की रिपोर्ट आने के बाद नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने कहा कि रिपोर्ट में पीने योग्य पानी होने के बावजूद नगर पालिका द्वारा सतत पानी शुद्ध रखने के प्रयास किए जा रहे हैं इसलि नगरवासियों को घबराने की जरूरत नही है। उन्होने कहा कि पुरानी एवं क्षतिग्रस्त पाईप लाईन बदली जा रही है तथा जहां पाईप लाईन बदली जा रही है वहां टेंकरों से जल वितरण किया जा रहा है जिसके बाद नलों से जल प्रदाय किया जाएगा। उन्होने बताया कि शासन से फंड मिलने के बाद सभी क्षतिग्रस्त पाईप लाईन को बदला जाएगा ।