- राजा पंवार ने मध्यस्थता कर समाप्त कराया धरना
- कंपनी के एच आर ने मानी अधिकांश मांगे
BETUL NEWS / मुलताई (सलमान शाह) :- विगत दो दिनों से ग्राम डहरगांव में हार्टीफ्रुट आईजी बेरीज के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों मजदूरों की मांगे सुनने मंगलवार कंपनी के अधिकारी धरना स्थल पहुंचे। इस दौरान मौके पर मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार ने मजदूरों की ओर से उनका पक्ष रखा गया। इस दौरान उनके साथ नरेन्द्र गिरी गोस्वामी, महेन्द्र कास्लेकर आदि मौजूद थे। कंपनी के अधिकारियों द्वारा लंबी बहस के बाद मजदूरों की अधिकांश मांगे मान ली गई जिससे मौके पर ही धरना प्रदर्शन फिलहाल समाप्त कर दिया गया है। जिप अध्यक्ष राजा पंवार ने कंपनी के एचआर राकेश धोत्रे को मजदूरों की विभिन्न मांगों से अवगत कराते हुए मजदूरी बढ़ाने सहित विभिन्न सुविधाओं की मांग की गई। राजा पंवार ने कहा कि उनके क्षेत्र के मजदूर कड़ा परिश्रम करते हैं। इसलिए उन्हे मूलभूत सुविधाएं मिलना आवश्यक है। मजदूरों का नेतृत्व कर रहे जेडी पाटिल ने कंपनी के अधिकारियों से कहा कि यदि मांगे नही मानी जाती तो धरना जारी रहेगा। लंबे घटनाक्रम के बाद अंततः कंपनी के अधिकारी मजदूरों की अधिकांश मांगे मानने को तैयार हो गए।
Read Also – Betul Ki Khabar : सीएम राईज स्कूल के ठेकेदार ने तोड़ी सीवर लाईन, चेंबर एवं रोड का बेस
राजा पंवार ने बताया कि मजदूरों द्वारा मजदूरी बढ़ाने, उनके गांव तक वाहन भिजवाने, अवकाश के दिनों में काम नही कराने, प्लांट में शुद्ध पेयजल सहित उपचार आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पुराने कर्मचारियों को उनके कार्य के अनुरूप भुगतान करने की मांग की जा रही थी। इस दौरान कई बार मजदूरों एवं कंपनी के अधिकारियों के बीच तीखी बहस भी हुई जिसमें राजा पंवार ने मध्यस्थता करते हुए अंततः कंपनी से अधिकांश मांगे मनवाई गई। कंपनी के एचआर द्वारा विधिवत उनके द्वारा मांगी जाने वाली मांगों को पढ़कर मजदूरों को सुनाया गया ताकि कोई भ्रम ना रहे।
चार माह के बाद बढ़ाई जाएगी मजदूरी
आंदोलन को नेतृत्व कर रहे जेडी पाटिल ने बताया कि कंपनी के एच आर राकेश धोत्रे के द्वारा कुछ मांगे मानकर कुछ मांगों पर आश्वासन दिया गया है। उन्होने मजदूरी बढ़ाने के लिए चार माह का समय मांगा है। उन्होने बताया कि फिलहाल मजदूरों से सलाह कर धरना आंदोलन समाप्त किया जा रहा है लेकिन यदि कंपनी के अधिकारी वादे से पलटते हैं तो फिर आंदोलन प्रारंभकिया जा सकता है। उन्होने कहा कि मजदूर भी कंपनी से वही मांग कर रहे हैं जो उचित है जिन्हे कंपनी द्वारा उन्हें पहले से ही दी जाना था लेकिन कंपनी द्वारा मूलभूत सुविधाओं के लिए भी मजदूरों को आंदोलन के लिए बाध्य किया गया।
बाहर से आने वाले मजदूरों के लिए होगी वाहन की व्यवस्था
हार्टीफुट आईजी बेरीज के एच आर राकेश धोत्रे ने बताया कि आसपास के गांवों के मजदूरों को लाने ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था कंपनी द्वारा की जा रही है। उन्होने कहा कि अवकाश वाले दिन मजदूर काम करते हैं तो मजदूरी दोगुनी दी जाएगी तथा ओवर टाईम में भी डबल मजदूरी दी जाएगी। कंपनी में कार्य के दौरान कोई मजदूर घायल होता है तो उसका उपचार कंपनी द्वारा कराया जाएगा। मजदूरों का परिचय पत्र बनाया जाएगा साथ ही मजदूरों में से ही महिला सुपरवाईजर नियुक्त की जाएगी इसके साथ ही कंपनी द्वारा बोनस भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रुप बीमा भी मजदूरों का कराया जाएगा ताकि इसका लाभमजदूरों को मिल सके। उन्होने कहा कि कंपनी के उच्चाधिकारियों से चर्चा कर आगामी चार माह में मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने का भी प्रयास किया जाएगा।