झल्लार के राम मंदिर में गूंजा रामायण पाठ

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS/झल्लार (विपुल राठौ) :- कल रामनवमी के पवन अवसर पर देश में जगह जगह भगवान राम लला के जन्मोत्सव पर धूम धाम से जश्न मनाया गया। वही एक तस्वीर बैतूल मुख्यालय के झल्लार में देखने को मिली झल्लार के प्राचीन मंदिर श्री राम मंदिर में 24 घंटे रामायण पाठ चला , इसका आयोजन छोटे छोटे बच्चों ने किया। तथा समस्त ग्रामवासियों ने सहयोग कर रामायण पाठ शुरू किया , दिनांक 05 अप्रैल को पूजन पाठ कर शुभारंभ हुआ तथा 24 घंटे चलने के बाद प्रसादी का आयोजन कर समाप्ति की गई। वही मंदिर में स्थित श्री राम दरबार, श्री हनुमान महाराज, भगवान भोले नाथ, माता दरबार तथा राधा कृष्ण दरबार को सजाया गया।

Leave a Comment