BETUL NEWS / कोथलकुण्ड (आशुतोष त्रिवेदी) :- कोथलकुण्ड के दुर्गा मंदिर में श्री रामनवमी की शुभ बेला पर संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन हुआ सुंदरकांड में संजय बाजपेई, अंकुर देशमुख,संजू बड़ले, ने अपनी गायकी से वातावरण को राममय कर दिया। सुंदरकांड गायन के साथ साथ बीच- बीच में मधुर भजनो पर श्रद्धालु जमकर झूमें। सुबह 10 बजे सुंदरकांड का पाठ प्रारंभ किया गया l
राम भक्त मंडल सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित संगीतमय सुंदरकांड पाठ का श्रद्धालुओं से स्मरण किया। जिसको लेकर दुर्गा मंदिर में पूजन पाठ किया गया वहीं सुन्दरकाण्ड के प्रांगण की केसरिया झंडों से सजावट की गई।
इस बीच गायक संजय बाजपेई,अंकुर देशमुख, संजू बड़ले,गोपाल बाजपेई,ने श्रीराम, हनुमान के मधुर भजनों का गायन किया सुन्दरकाण्ड के बाद सभी ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर सुन्दरकाण्ड की पूर्णावती की।
Betul Samachar: भारतीय जनता पार्टी का 46 वाँ स्थापना दिवस भीमपुर व पलासपानी मे मनाया गया
ये रहे मौजूद
जहां पुरुषों ने सुन्दरकाण्ड समाप्ति के साथ, श्रीराम दरबार की महाआरती की। जिसके बाद सभी को प्रसादी वितरित की गई। इस दौरान संजय बाजपेई, अंकुर देशमुख, संजू बड़ले, आशुतोष त्रिवेदी,प्रणय बाजपेई ,नरेश बाजपेई,गोपाल बाजपेई,रितेश धाड़से,प्रीतेश ठाकरे,आशीष,राठौर,संजू देशमुख,पिंटू राठौर, टिंकू ठाकरे,सावलमेंढ़ा मंडल अध्यक्ष संजू चिल्लाटे, शामिल रहे।