BETUL NEWS: केक काटकर मनाया बाबा साहब का जन्म दिवस

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- अंबेडकर समिति के तत्वावधान में डा.अंबेडकर की 134 वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ,सर्वप्रथम समिति के पदाधिकारीयों द्वारा नगर के अंबेडकर मैदान में स्थित डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया पश्चात अनुयायियों द्वारा त्रिशरण पंचशील बौद्ध वंदना की गई, इस अवसर पर समिति के श्रीराम भुस्कुटे ने कहा कि शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो बाबा साहब का मूल मंत्र है जिससे हमे प्रेरणा लेनी चाहिए, इस अवसर पर समिति द्वारा केक काटकर एवं मिठाई बाटकर बाबा साहब का जन्मदिन मनाया l इस अवसर पर समिति के यादवराव मोहरे , श्रीराम भुस्कुटे,सुभाष मोहरे ,नरेश मोहरे, अमित भगत, मदन विजयकर, संतोष थोटेकर, ललित छत्रपाल ,अंकित छत्रपाल, दादाराव वानखेडे, नईम कुरैशी, हितेंद्र अलमें ,धनराज बेले, नरेश चौहान, प्रशांत डोंगरे ,सत्येंद्र भुस्कुटे, यशवंतराव गनेसे, मारुति मोहरे , रामा वासनकर, गुणवंत काटोलटकर, श्याम छत्रपाल आदि उपस्थित थेl

सीएम राइज विद्यालय घोड़ाडोंगरी में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती

Leave a Comment