ग्राम दातोरा में कुएं में मिला महिला का शव

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS/मुलताई :- साईखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम दातोरा निवासी महिला का शव कुएं में पड़ा मिला है। ग्राम दातोरा निवासी पंचफुलाबाई पति मारोती 50 साल सोमवार रात से घर से लापता थीं। परिजनों ने बताया सोमवार रात में परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। मंगलवार सुबह 6 बजे के दरमियान पंचफूला का पुत्र विपिन उठा तो मां घर पर नहीं दिखी। परिजन खोजबीन के लिए निकले तो दैय्यत बाबा मंदिर के पास स्थित खेल मैदान के कुएं में पंचफूलाबाई का शव नजर आया। परिजनों ने बताया बीते कुछ वर्षों से पंचफुलाबाई मानसिक रूप से पीड़ित थीं। जिसका इलाज नागपुर के अस्पताल में चल रहा था। वह अक्सर रात में इसी कुएं से पानी भरने जाती थीं। संभावना जताई जा रही है कि पानी भरते समय पैर फिसलने से कुएं में गिरने से पंचफूलाबाई की पानी में डूबने से मौत हुई । घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुएं से शव बाहर निकालकर पंचनामा बनाकर शव पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाकर मर्ग कायम किया है।

Betul Ki Taja Khabar: मासोद में 27 अप्रैल को लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Leave a Comment