Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। ग्राम मासोद के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में 27 अप्रैल को निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर लगेगा। शिविर का आयोजन विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा करवाया जा रहा है। मंगलवार को विधायक देशमुख ने मासोद और आसपास के गांवों के सरपंच, सचिव, आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। विधायक देशमुख ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे। कैंसर, हड्डी, स्त्री, श्वांस, शिशु, हृदय, मानसिक, चर्म, नाक, कान, गला रोगों की जांच की जाएगी। मूक-बधिर बच्चों की भी जांच होगी। ऑपरेशन के लिए चिन्हित मरीजों को चिरायु अस्पताल भोपाल ले जाया जाएगा। वहां से वापस लाने की व्यवस्था भी रहेगी।
BETUL NEWS: रिधोरा की शराब दुकान का स्थान बदलने को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
मरीजों के भोजन, जांच, आवास, ऑपरेशन और दवाइयां पूरी तरह निशुल्क रहेंगी। विधायक ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को शिविर का लाभ मिले, इसके लिए जानकारी घर-घर पहुंचाना जरूरी है। बैठक में मौजूद सभी लोगों को प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी दी गई। शिविर सुबह 11 बजे से शाम 4.30 बजे तक चलेगा।