सोने चांदी के जेवर सहित 3.50 लाख नगदी चोरी कर फरार
Betul News / चिचोली :- चिचोली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम दरियावगंज में 11 जुलाई की रात एक बड़ी चोरी की घटना से पूरा गांव दहशत में है। चोरों ने कन्नू उइके के घर से सोने-चांदी के आभूषण और नगद लाखों रुपये चुरा लिए। कन्नू उइके ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ 11 जुलाई की रात खाना खाकर सो गया था। सुबह उठने पर उन्होंने पाया कि घर के पीछे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर का सामान बिखरा हुआ था।
यह भी पढ़िए : Betul Crime News – घर में चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश
अलमारी खुली हुई थी और उसमें से चांदी के जेवर और लगभग 3.50 लाख रुपये नगद गायब थे। चोरी की घटना के बाद कन्नू ने 12 जुलाई को चिचोली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्हें संदेह है कि चोरी सिवनी मालवा थाना क्षेत्र के समरदा निवासी एक युवक पर संदेह है जिसकी जानकारी पुलिस को दी है, जो पिछले 8 दिनों से क्षेत्र में घूम रहा था। पुलिस ने रज्जू को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। कन्नू ने मांग की कि युवक को गिरफ्तार कर उसकी कड़ी पूछताछ की जाए और चोरी का सामान बरामद किया जाए।
चिचोली थाना के अंतर्गत ग्राम बेला में गत माह में गुरु प्रसाद के घर पर हुई लाखों की चोरी में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिले हैं