Betul News: बैतूल के निकट छोटे से कस्बे पाढर की छात्रा श्रेया राठौर का चयन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में शोध के लिए हुआ है। इसके लिए आयोजित परीक्षा में उसे दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। श्रेया पाढर निवासी भाजपा नेता गायेंद्र राठौर की पुत्री है। श्रेया राठौर का चयन राष्ट्रीय महत्व के संस्थान एम्स भोपाल में बायोकेमिस्ट्री रिसर्च विभाग एवं पीएचडी के लिए हुआ है। उसने हाल ही में लिखित एवं साक्षात्कार परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसमें उसे दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। श्रेया शुरू से ही प्रतिभावान छात्रा रही है। उसने कक्षा 10वीं 95%, 12वीं झुंझुनू एकेडमी राजस्थान से 94%, देश के प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय से 9.7 सीजीपीए के साथ बीएससी ऑनर्स उत्तीर्ण किया, जिसके बाद गेट बी परीक्षा में उसे अखिल भारतीय रैंक 58 प्राप्त हुई। जिसके चलते उसे सावित्रीबाई फुले एसपीपीयू पुणे विश्वविद्यालय में एमएससी बायोटेक्नोलॉजी में प्रवेश मिल गया। उसने एमएससी 10 सीजीपीए के साथ उत्तीर्ण की। पढ़ाई के साथ-साथ श्रेया ने कैंसर पर शोध प्रोजेक्ट भी किया। उनका शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय विज्ञान पत्रिका नेचर में प्रकाशित हुआ है। वह एम्स में कैंसर पर शोध कार्य जारी रखेंगी। उन्हें केंद्र सरकार की ओर से 37 हजार रुपये की छात्रवृत्ति और प्रतिमाह एचआरए मिलेगा। श्रेया राठौर ने कहा कि वह वैज्ञानिक बनकर अच्छे संस्थान में शोध कर देश की सेवा करना चाहती हैं।
Betul News: पाढर की छात्रा श्रेया राठौर का AIIMS में रिसर्च के लिए हुआ चयन
Published on: