BETUL NEWS :- घर से बेटियों के साथ वॉक पर निकले आमला के एक टेलर को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में टेलर की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि उनकी घायल बेटी का इलाज चल रहा हैं। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार भी घायल हुआ है।
घटना आमला के तहसील कार्यालय की ओर हुई। बताया जा रहा है कि आमला के प्रसिद्ध सुप्रीम टेलर ओमकार प्यारेलाल अमझारे (57) रविवार रात खाना खाने के बाद अपनी बेटियो को लेकर घूमने निकले थे।
यह भी पढ़िए : Betul Crime News – बहू ने ससुर – सास को घर में दीवार बनाकर कर किया कैद
तहसील कार्यालय के पास पीछे से आए बाइक सवार ने उन्हें और उनकी बेटी को जोर दार टक्कर मार दी। हादसे में ओमकार को सिर में गंभीर चोट आई। जबकि बेटी मुस्कान का पैर टूट गया। दोनों को पहले आमला सीएचएचसी और फिर बैतूल में भर्ती कराया गया था। टेलर ने आज सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि बेटी अभी भी भर्ती है। पुलिस ने मृतक का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। ओमकार की आमला के बैंक आफ इंडिया के बाजू में सुप्रीम टेलर के नाम से दुकान है।
पुलिस के मुताबिक इस घटना के बाद मौके से एमपी 48 जेड डी 1163 नंबर की बाइक भी बरामद की गई है। इसका चालक भी इस हादसे में घायल हुआ है। जिसे आमला में ही भर्ती कराया गया है।