क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन सावलमेंढा की टीम हुई विजयी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News in Hindi / भैसदेही (मनीष राठौर) :- सावलमेंढा ग्राम के हाईस्कूल खेल मैदान पर पिछले पंद्रह दिनों से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का आज पुरुस्कार वितरण के साथ समापन हुआ । प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला सावलमेंढा कि भय्यू इलेवन एवं कमेटी कि टीमो के मध्य खेला गया जिसमें एकतरफा मुकाबले में मिश्रित स्थानों के खिलाड़ीयो से सजी भय्यू इलेवन कि टीम विजयी रही ।

विजेता टीम को आयोजन कमेटी द्वारा 11 हजार एक सौ ग्यारह रुपये कि राशि एवं शिवहरे इंडियन ऑयल के संचालक सागर शिवहरे द्वारा शील्ड देने के साथ ही उपविजेता टीम को द्वितीय पुरुस्कार स्वरूप 5 हजार पांच सौ पचपन एवं रावी प्रोविजन्स द्वारा शील्ड प्रदान कि गयी।

Read Also – Betul Breaking News : झूले से गिरा 3 महीने का मासूम, 12 घंटे इलाज के बाद हुई मौत

प्रतियोगिता में अन्य पुरुस्कार के रूप में मैन ऑफ द सीरीज मनोज दहीकर एवं मैन ऑफ द फाईनल संदीप सेलुकर का पुरस्कार नारायण पब्लिक स्कूल संचालक धीरज शिवहरे द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर शीतल जैशवाल,प्रतीक तिवारी,शेखर शिवहरे,परेश जैन, सचिन प्रजापति, वीरेन्द्र आहाके,भरत कवड़े, शानू बौरासी,अंकित बडौदे,गौतम दहिकर,छोटू सावरकर, अंकुश दहिकर,मोनू सुहाने,नामदेव यादव,कपिल टेकाम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment