Betul News in Hindi / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही ग्राम पंचायत चिलकापुर के सचिव पर ग्रामीणों ने फर्जी बिल लगाकर राशि के गबन का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत भी जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर से की है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत सचिव द्वारा निर्माण कार्यो के नाम पर अधिक बिल लगाये जा रहे है। राशि का आहरण किया जा रहा है, किन्तु मौके पर जितनी राशि आहरित की जा रही है, उतना काम दिखाई नहीं पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सचिव द्वारा नाश्ते, फोटो कॉपी, टेंट सहित अन्य बिल लगाकर राशि आहरित की जा रही है, जबकि पंचायत में होने वाले आयोजनों में ग्रामीणों को नाश्ता तो दूर, चाय तक नहीं पिलाई जाती है। फिर भी पंचायत सचिव द्वारा बिल लगाकर इसकी राशि निकाली गई। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच हेमलता लोखंडे और सचिव रूनिया सरेयाम की मिलीभगत से शासकीय राशि का गबन कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसकी जांच होना चाहिए। ग्रामीणों ने शिकायत में सरपंच-सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाही किये जाने की मांग की है।
Read Also : Crime News – अवैध शराब एवं जुआ के विरुद्ध आमला पुलिस की बड़ी कार्यवाही
पंचायत में विकास की कमी, बिल लग रहे धड़ाधड़
ग्रामीणों ने 15वें वित्त और अन्य मदो से सरपंच-सचिव द्वारा राशि आहरण करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है जितने बिल लग रहे है, उतना विकास पंचायत में नजर नहीं आ रहा है। छोटे-छोटे कामों के लंबे-लंबे बिल लगाकर राशि निकाली जा रही है। जबकि पंचायत में सडक़, नाली सहित अन्य सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। पंचायत में विकास के बजाए सरपंच-सचिव का ध्यान केवल राशि आहरण पर है। ग्रामीण अपनी समस्या लेकर पंचायत पहुंचते भी है तो सरपंच-सचिव राशि का टोटा बताकर आश्वासन से ग्रामीणों को टाल देते है। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई है। सचिव मे फोन पर चर्चा करने हेतू फोन लगाया लेकिन उन्होंने रिसिव नही किया।