BETUL NEWS – स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत प्रयोगशाला उपकरणों से रूबरू हुए विद्यार्थी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

प्रयोग आधारित शिक्षा भविष्य की आवश्यकता – डॉ. शीतल चौधरी

BETUL NEWS – विदित हो कि शासकीय महाविद्यालय शाहपुर एवं पद्मावती महाविद्यालय पूंजी, चोपना के मध्य उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना एवं नवीन शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के उद्देश्य से एमओयू किया गया है ताकि दोनों महाविद्यालय के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन एवं कुशलता प्रदान की जा सके। इसी एमओयू के तहत शासकीय महाविद्यालय शाहपुर मे पदस्थ डॉ. शीतल चौधरी के द्वारा पद्मावती महाविद्यालय पूंजी के विद्यार्थियों के ज्ञान एवं कौशल में वृद्धि हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

यह भी पढ़िए : Betul Ki Khabar – झमाझम बारिश के चलते कुडमुड नदी उफान पर

जिसमें पूंजी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रयोगशाला भ्रमण के साथ-साथ प्रयोगशाला उपकरणों के प्रयोग के बारे में जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों ने डॉ. चौधरी से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। उन्होंने हॉट एयर ओवन, आटोक्लेव, डिजिटल पीएच मीटर, बीओडी इनक्यूबेटर एवं लैमिनार एयर फ्लो के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एम डी वाघमारे ने कहा कि इस प्रकार के अभिनव प्रयास से दोनों महाविद्यालय के बीच शोध और शिक्षण में विद्यार्थियों को सहायता मिलेगी। उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ सुभाष वर्मा एवं पूंजी महाविद्यालय से प्रो. निशि परसाई,प्रो.श्रुति देवी वाजपेयी एवं प्रो रोहित जैन, वैशाली कहार,सौरभ गुप्ता उपस्थित थे ।

Leave a Comment