रोजगार सहायक सचिवों ने फोन पे पर डाली अधिकारी को राशि
Betul News Today / आमला :- सामाजिक अंकेक्षण के दौरान किसी तरह की भ्रष्टाचार की घटना सामने आ सकती है। फर्जी हाजरी मस्टरोल में भरना जैसे कृत्य सही ढंग से जाच हुई तो भष्ट्राचार सामने आ सकता है। लेकिन सामाजिक अंकेक्षण करने वाले अधिकारियों द्वारा ही भष्ट्राचार करना शरू कर दिया गया है तो ऐसे में भष्ट्राचार को बढ़ावा मिल जाएगा क्योंकि अधिकतर ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना में फर्जी हाजरी भरने की खंबर सामने आती है लेकिन इनकी सही ढंग से जांच नही की जाती है जिसके कारण भष्ट्राचार बढ़ते जा रहा है ग्रामीण इलाकों में रिश्तेदारों का नाम मस्ट्रोल मे भर दिया जाता है जबकि उनके द्वारा कोई मजदूरक नही की जाती है इसके बाद भी उनको घर बैठे बैठे ही मजदूरी का भुगतान कर दिया जाता है। ऐसा ही एक ताजा मामला आमला की कुछ ग्राम पंचायतों को प्रकाश में आया है। सामाजिक अंकेक्षण के एक अधिकारी द्वारा रोजगार सहायक ओर सचिवों से दबाव बनाकर उन्होंने स्वंय के फोन पे पर राशि डलवाई है जिसका स्क्रीन शर्ट वायरल हो रहा है।
शोसल मीडिया पर स्क्रीन शार्ट वायरल होने के बाद भी अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कारवाई नही की जा रही है सामाजिक अंकेक्षण के जिले के अधिकारियों से इस विषय मे चर्चा की गई तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उक्त अधिकारी ने अपने दोस्तों से राशि की मदद ली होगी रिश्वत या कोई दबाव जैसी बात नही है। अब देखना यह होगा कि अधिकारी जो कि बिलो ओर मस्ट्रोल की जाच करता है। उस अधिकारी से रोजगार सहायक ओर सचिवों की गहरी दोस्ती हो जाए और राशि का लेन-देन होने लगे तो इसमें कही ना कही भष्ट्राचार की बू आने की पूरी संभावना मानी जा रही है। सूत्रों की माने तो उक्त अधिकारी के फोन पे के कई स्क्रीन शार्ट शोसल मीडिया पर वायरल हो रहे है। एक सहायक सचिव ने नाम ना छापने के शर्त पर बताया कि सामाजिक अंकेक्षण के अधिकारी राशि की मांग करते है। इस विषय मे सामाजिक अंकेक्षण के जिला समन्वयक राजेश पंवार से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि आप अच्छे से छानबीन कर लीजिए हो सकता है उक्त अधिकारी में किसी से मद्दत के तौर पर राशि ली होगी।
Read Also : भैंसदेही में सकल हिन्दू समाज का विराट धरना, प्रदर्शन आज