Betul News Today – शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोद ग्राम बांका खोदरी में दैनिक गतिविधियों के अंतर्गत एकदिवसीय जन जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में किया गया राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई प्रभारी प्रोफेसर नीतू जायसवाल माहोरे ने बताया कि इस शिविर में विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान बढ़ाने एवं भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अपने राष्ट्र को पहचानो विषय पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हो एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सामाजिक समरसता भाईचारा एवं प्रेम भाव बढ़ने के उद्देश्य से विद्यार्थियों के बीच सहभोज का आयोजन भी किया गया जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण जन शामिल हुए l
इस अवसर पर महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नितिन महतो ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज सेवा व राष्ट्र सेवा के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय बाणकर ने बताया कि शिविर में ग्रामीणों को मतदान हेतु जागरूक करने की दृष्टि से मतदाता जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया l
Read Also – Betul Ki Khabar : अनियंत्रित होकर खेत में घुसी जननी एंबुलेंस, 4 घायल, हादसे के बाद महिला का प्रसव
साथ ही विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया, इसी कड़ी में कॉलेज चलो अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक एवं शिक्षा के महत्व को जन जन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया शिविर के समापन अवसर पर प्रतियोगिता मैं सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया शिविर में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ सुभाष वर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ ज्योति वर्मा, डॉ राकेश हनोते,डॉ देवेंद्र कुमार रोडगे, विद्यालय के समस्त शिक्षक गण राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक गजेंद्र धुर्वे टीनू धुर्वे, चांदनी परते, तेजश्विनी मालवीय एवं अन्य स्वयंसेवक साथी उपस्थित रहे l