प्रभात पट्टन में रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न
Betul News Today / मुलताई :- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभातपट्टन में विधायक चन्द्रशेखर देशमुख की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन शुक्रवार किया गया। बैठक में मार्च 2023 से वर्तमान तक रोगी कल्याण समिति में आय-व्यय के ब्यौरा की समिक्षा की गयी।बीएमओ जितेंद्र अत्रे ने बताया कि बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मासोद को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन किया जाना, चिकित्सकों को समय से ड्यूटी किये जाने एवं अस्पताल में आये हुये मरीज और उनके परिजनों से अच्छा व्यवहार किया जाना, टीकाकरण सत्र आंगनवाडी केन्द्रों में संचालित करना साथ ही एक दिवस पूर्व हितग्राहियों को आशा कार्यकर्ता द्वारा सूचित किया जाना सुनिश्चित किए जाने पर चर्चा की गई।
Betul Samachar : तीन बार तारीख बदलने के बावजूद नहीं हुआ ग्राम सभा का आयोजन
इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभातपट्टन में ओ.पी.डी. शुल्क, लैब एवं एक्स-रे शुल्क कम से कम निर्धारित करने तथा स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी हेतु आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार करने के संबंध में भी चर्चा हुई ताकि निम्न वर्ग एवं जरूरतमद लोगो को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही रोगी कल्याण समिति की बैठक प्रति तीन माह में अनिवार्य रूप से आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया। विधायक चन्द्रशेखर देशमुख द्वारा 100 दिवसीय निक्षय कार्यक्रम के अन्तर्गत टीबी मरीज को को फूड बास्केट प्रदान की गई। इस दौरान मंदाताई प्रयागराव देशमुख, सरपंच सुनंदाताई सुभाष देशमुख उपस्थित रहे।