Betul News Today / चिचोली :- प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती ने जिसके साथ अपनी जिंदगी बिताने का सपना देखा जब उसका असली रूप सामने आया तो युवती ने अपनी जान देने का फैसला कर लिया और जहरीला पदार्थ का सेवन लिया और अपने प्रेमी की करतूत एक हस्ताक्षर युक्त कागज में नोट कर दी हालांकि युवती के स्वास्थ में सुधार है l
Read Also – Betul Ki Khabar : पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के लिए जागरूक कर रहे स्वयंसेवक
चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेहरा भग्गुढाना निवासी एक युवती ने मंगलवार सुबह अपने खेत में जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया खेत में अपने भाई ने अपनी बहन को तड़पते देखा वही एक जहरीले पदार्थ की सीसी पड़ी हुई थी इसके बाद युवती को तुंरत संजीवनी 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया वहां मौजुद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है । फिलहाल युवती के स्वास्थ्य में सुधार है युवती ने युवती अपने लिखे गए पत्र में लिखा है कि तारा निवासी चितरंजन इवने द्वारा शादी का लालच देकर संबंध बनाया और लगातार रुपए लेने का आरोप लगाया है जब मैंने शादी की तैयारी की बात की तो साफ तौर पर शादी से मना कर दिया और अपने रुपए मांगने गई तो धक्के मार कर निकाल दिया जिससे प्रताड़ित होकर जान देने का फैसला कर लिया था । लेकिन युवती के भाई भग्गु ने अपनी बहन को तड़पता देख तुरंत चिचोली अस्पताल भर्ती कराया गया इसके बाद गंभीर हालत होने पर यूवती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया l