मांस विक्रेताओं को प्रशासन के संयुक्त दल ने शासन के निर्देशों से अवगत कराया ।
Betul News Today: खुले मे मांस विक्रेताओ पर की चालानी कार्यवाही , स्वक्षता का भी रखे ध्यान , प्रशासन ने दिए आवश्यक दिशा निर्देशखुले में मांस का विक्रय नहीं किए जाने को लेकर स्थानीय प्रशासन फिर सक्रिय हो गया है । मिली जानकारी अनुसार सोमवार थाना प्रभारी आमला सत्यप्रकाश सक्सेना एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी आमला ने पुलिस, नपा कर्मचारियों के साथ मटन मार्केट का औचक निरीक्षण किया ।
इस दौरान थाना प्रभारी आमला एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी आमला ने मांस विक्रेताओं की दुकानों का बारीकी से निरीक्षण कर खुले में मांस विक्रय नहीं करने की समझाइश देकर शासन की निर्धारित गाइड लाइन का पालन करते हुए मांस विक्रय करने की बात कही गई ।
वहीं नपा अधिकारी ने मांस दुकान के आस पास स्वक्षता का ध्यान रखने की तरह बात कही । साथ ही यह भी हिदायत दी गई अगर मांस विक्रय के दौरान नियमों की अनदेखी की गई तो नियमानुसार चलनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी यह बात आप सभी सुनिश्चित करे ।

