Betul News Today: 22 जुलाई को रद्द रहेंगी आठ गाड़ियां,देखे पूरी खबर

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News Today: बैतूल जिले के भुसावल रेल मंडल के खंडवा में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 22 जुलाई को आठ रेल यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसमें बैतूल से गुजरने वाली चार यात्री ट्रेनें शामिल हैं। रेल मंडल नागपुर के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मध्य रेलवे भुसावल-खंडवा सेक्शन के बीच यार्ड पुनर्व्यवस्था को लेकर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया गया है। जिसमें 22 जुलाई को कई यात्री ट्रेनें रद्द की गई हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से इस बुनियादी ढांचे के काम के कारण होने वाली असुविधा के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया है। प्रशासन ने हुई असुविधा के लिए खेद भी जताया है। रद्द की गई ट्रेनें

01369 बडनेरा – नरखेड मेमू 22.07.2024 को
01370 नरखेड – बडनेरा मेमू 22.07.2024 को
01367 बडनेरा – नरखेड एक्सप्रेस 22.07.2024 को
01368 नरखेड – बडनेरा एक्सप्रेस 22.07.2024 को
01324 अमला – नागपुर एक्सप्रेस 22.07.2024 को
01323 नागपुर – अमला एक्सप्रेस 22.07.2024 को
01203 नागपुर – अमला एक्सप्रेस 22.07.2024 को
01204 अमला – नागपुर मेमू 22.07.2024 को

Leave a Comment