Betul News Today :- बैतूल में खराब सड़क के चलते गुरुवार को एंबुलेंस गांव नहीं पहुंची तो एक प्रसूता को बैलगाड़ी में लिटाकर सड़क तक लाना पड़ा। तब कहीं उसे एंबुलेंस मिल सकी। इस देरी के चलते महिला अस्पताल भी नही पहुंची। उसे पहले ही उसकी एंबुलेंस में डिलीवरी हो गई। मामला घोड़ाडोंगरी विधानसभा के धासई का है।
यहां ग्रामीण महिला ललिता को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो परिजनों ने उसे अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस को बुलाया था। हालांकि, गांव से मुख्य सड़क तक रास्ता इतना बदहाल है कि एंबुलेंस वहां पहुंच ही नहीं सकती थी। ऐसे में परिजन दर्द से तड़पती महिला को एक बैलगाड़ी में लिटाकर सड़क तक लेकर पहुंचे।
यह भी पढ़े : BETUL में पहली बार इंटरस्कूल अंडर-14 फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
करीब दो किमी की इस दूरी को तय करने भी बड़ा वक्त लगा।जिसके चलते वह एंबुलेंस तक तो पहुंची। लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही उसकी डिलीवरी हो गई। उसने एंबुलेंस में ही बेटी को जन्म दिया। यहां 108 ईएमटी आशीष नर्रे ने एंबुलेंस में ही महिला की डिलीवरी करवाई। जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में लाकर भर्ती किया गया। जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है।
दोनों जच्चा-बच्चा को भर्ती कर स्वास्थ्य जांच की जा रही है। बता दें कि इसके पहले भीमपुर खंड के चिल्लौर में एक महिला को इसी तरह ग्रामीण खटिया पर लिटाकर ढाई किमी का पैदल सफर तय ग्रामीण एंबुलेंस तक लाए थे।