Betul News Today – खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई; रेत से भरे तीन डंपर किए जब्त

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News Today :- बैतूल जिले शुक्रवार खनिज विभाग के अमले ने रेत का अवैध परिवहन करते 3 डंपरों पर जब्ती की कार्रवाई की। जिन पर परिवहन, खनन और भंडारण की कार्रवाई की जा रही है। सहायक खनिज अधिकारी भगवत नागवंशी ने बताया कि चिचोली तहसील के ग्वासेन क्षेत्र में खनिज रेत का अवैध परिवहन किए जाने की सूचना प्राप्त होने पर उप संचालक खनिज मनीष पालेवार के मार्गदर्शन में खनिज अमला शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंचा। यहां जांच के दौरान 3 डंपरों (एमपी 50 एच 1402, एमपी 48 एच 1237) और (एमपी 47 जी 0307) को रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जब्त करने की कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़े : Railway News – चार रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए ऑनलाइन सोलर कैमरे

श्री नागवंशी ने बताया कि जब्तशुदा तीनों डंपरों को मय खनिज, वन परिक्षेत्र सहायक वृत खेड़ी सांवलीगढ़ की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया है। तीनों वाहनों पर मध्यप्रदेश (अवैध खनन, परिवहन और भंडारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत अग्रिम कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। बता दें कि जून माह से रेत के खनन पर प्रतिबंध लगाया गया है। पकड़े गए वाहनों के पास न तो रायल्टी मिली न ही कोई अनुमति।

Leave a Comment