किसानों ने निकाली रैली, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

खराब फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग

Betul News Today / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही अतिवर्षा से फसले खराब हो गई। लेकिन अब तक फसलों का सर्वे नहीं किया गया है। इससे नाराज किसान शुक्रवार तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां किसानों ने भाजपा नेता अनिल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। किसानों ने अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम से रैली निकाली। किसान हाथो में खराब फसल लेकर नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे थे। जहां किसानों ने ज्ञापन देकर बताया कि ग्राम कौडी पहनं 87, कौडियों पहनं 87, लहास पहनं-86, धुडियानई पहन- 86, धुडिया पुरानी पहनं-86, बडगॉव पहनं-86, सरई पहन-85, भिवकुण्ड पहनं-85 के किसानों की फसले अत्याधिक बारिश से खराब हो गई है। कहीं-कहीं फसलों में फल्लियां नहीं आई। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है और किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के पास आय का एकमात्र साधन कृषि भूमि ही है। जिस पर खेती करके किसान अपना तथा अपने परिवार का पालन पोषण करते है। फसल नष्ट हो जाने के कारण किसानों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। किसानों द्वारा अपने कड़ी मेहनत से तथा रूपया लगाकर बीज की बुआई कर फसल पैदा की जाती है। किसानों ने मांग की है कि फसलों का अतिशीघ्र सर्वे कराकर मुआवजा राशि प्रदान की जाये।

Read Also : BETUL NEWS – कलेक्टर ने निरस्त किया 24 दुकानों का आवंटन

इस अवसर पर रंगीलाल मेश्राम, सुनील उइके पटेल, किशोर दहीकर, जगदीश हरसुले, सतीश सलामे, रामदास सलामे उप सरपंच, राजू मालवीय,रामदास धुर्वे,प्रेमलाल सलामे,राजेश, भजनलाल सरियाम, सूरज वाडीवा, सियाराम धुर्वे, संदीप वाडीवा, भैयालाल,सुंदरलाल, सरजू वाडिवा, हीरालाल सलामे, जगदीश सलामे सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

Leave a Comment