किसानों ने सोयाबीन 6 हजार,गेंहू 2700 व धान 3100 रुपये ख़रीदने की रखी मांग
Betul News Today / भीमपुर (मनीष राठौर) :- भीमपुर ब्लॉक मुख्यालय पर भारतीय किसान संघ द्वारा गुरुवार को बलराम जयंती मनाने के बाद मुख्यमंत्री के नाम तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौपा गया।ज्ञापन में भाकिसा द्वारा सोयाबीन 6000 हजार,गेहूँ 2700 व धान 3100 रुपये प्रति क्विटल खरीदने की मांग की गई। भाकिसा संभागीय सहमंत्री प्रकाश गाड़गे ने बताया कि हमारे संघ द्वारा पूरे प्रदेश में ज्ञापन दिया जा रहा है।हम किसानों को हमारी फसल का हमारी मेहनत के अनुसार दाम नही मिल पा रहा है।हम लोग ने ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी से , हम किसानों को हमारी फसल का सही दाम दिलवाने के लिए ज्ञापन दिया है।भाकिसा ब्लॉक अध्यक्ष बेडूसिंग ककोड़िया ने कहा कि किसानों से स्थाई कृषि पंप कनेक्शन के लिए 500 रुपये चार्ज लिया जाए।जले हुए ट्रांसफार्मर 24 घंटे में बदले जाए।किसानों को सीजन पर बिजली 6-6 घंटे सुबह व शाम को दी जाए।किसानो को फेंसिंग के लिए 80 प्रतिशत अनुदान दिया जाए।गन्ने पर 50 रुपये प्रति क्विटल बोनस दिया जाए।भाकिसा संभाग सहमंत्री प्रकाश गाड़गे के साथ ब्लॉक अध्यक्ष बेडुसिंग ककोड़िया,श्यामजी यादव,जिला कार्यकारिणी सदस्य जयराम यादव,सतीश आर्य,पूरण ढिकारे,किशोरीलाल धुर्वे,चैनसिंग सलामे,जयसिंग सलामे,अर्जून इवने,आनन्द यादव व आदि किसान मौजूद रहे।
वर्जन:-किसान संघ द्वारा ज्ञापन दिया गया है हमारे कार्यलय द्वारा कलेक्टर साहब को भिजवा दिया गया है।
प्रदीप वरकड़े
तहसील कार्यालय भीमपुर
Read Also : तीन सूत्री मांगों को लेकर जयस संगठन ने ज्ञापन सौपा