तीन सूत्री मांगों को लेकर जयस संगठन ने ज्ञापन सौपा

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Samachar / चिचोली :- जंगली सूअर के आतंक से परेशान किसानों में आक्रोश है गुरुवार को जयस संगठन के तत्वाधान में जिला कलेक्टर के नाम वन विभाग कार्यालय में रेंज अधिकारी भीमा मंङलोई ,तहसील कार्यालय में लिपिक आसाराम कुमरे को स्थाई समाधान और नुकसान फसल की मुआवजा राशि की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा हैl जनपद सदस्य सुनील करोचे डोमा सिंगं कुमरे के साथ आलमपुर पाठाखेडा धनियाजाम पंचायत डोलजाम के आधा सैकड़ा किसान तहसील कार्यालय पहुंचे वहां तहसीलदार अनुपस्थिति में लिपिक आसाराम कुमरे को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौप कर बताया कि जंगली सूअर क्षेत्र मे किसानो की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं कई बार किसानों पर हमला कर चुके हैं l

जंगली सूअर द्वारा नुकसान की गई फसल का राजस्व विभाग द्वारा सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करने की मागं , और वर्तमान में बिजली विभाग द्वारा किसानों को और घरेलू बिजली कनेक्शन पर अधिक राशि के बिल थमाए जा रहे हैं । जबकि विद्युत विभाग द्वारा एक बत्ती कनेक्शन के नाम से घरों पर बिजली कनेक्शन दिए गए हैं किसानो की सोयाबीन की फसलों का उचित मूल्य 6000 प्रति क्विंटल की दर से खरीने की मांग की है इस दौरान जनपद सदस्य सुनील करोचे , डोमा सिंग कुमरे, मेशराम सलामे , खुशी लाल इवने , बंसीलाल उईके , पिंटू इवने सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे l

Read Also : Betul Ki Khabar – पोषण आहार लाभों के प्रति किया जागरूक

Leave a Comment